
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज उस समय हड़कंप मच गया जब विजिलेंस की टीम ने 30 हजार की घूस लेते बिजली विभाग के जेई को गिरफ्तार कर लिया। पकडा गया जेई मोहर सिंह खतौली के पबनावली बिजलीघर पर तैनात था। कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल गुरुवार को शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने 30 हजार की घूस लेते बिजली विभाग के जेई को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जेई मोहर सिंह खतौली के पबनावली बिजलीघर पर तैनात था और ट्यूबवेल के काटे गए बिजली कनेक्शन को जोड़ने की एवज में 30 हजार की घूस मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने पर मेरठ की विजिलेंस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से घूस की रकम लेते जेई के रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
धमाकेदार ख़बरें
