Jio ने दो नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही प्लान्स 2.5GB डेली डेटा के साथ आते हैं. इसमें यूजर्स को डेटा के अलावा कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो ने इन रिचार्ज प्लान्स को 30 दिनों और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है. अगर आप ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं, तो इन ऑप्शन को चुन सकते हैं.
कंपनी ने 899 रुपये और 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. दोनों ही प्लान्स एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. हाल में ही Jio ने नए साल के मौके पर 2023 रुपये का नया प्लान और Jio New Year Offer लॉन्च किया था. आइए जानते हैं जियो के लेटेस्ट प्लान्स की डिटेल्स.
जैसा की पहले ही बताया है इस प्लान में कंज्यूमर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है. इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी पूरी वैलिडिटी में यूजर को कुल 225GB का डेटा मिलेगा. जियो सब्सक्राइबर्स को इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा.
इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. कंज्यूमर्स Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud और Jio TV का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन यूज कर सकेंगे. इस रिचार्ज प्लान को खरीदने वाले यूजर्स 5G डेटा के लिए एलिजिबल होंगे.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा सभी बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान के ही हैं. रिचार्ज में कंज्यूमर्स को कुल 75GB डेटा मिलेगा.
यूजर्स डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS यूज कर सकेंगे. साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस यूजर्स को मिलेगा. ये प्लान भी 5G डेटा एलिजिबिलिटी के साथ आता है.
किसी प्लान के 5G एलिजिबल होने का ये मतलब नहीं है कि यूजर्स को 5G डेटा मिलने लगेगा. बल्कि इन प्लान्स को खरीदने वाले यूजर्स 5G नेटवर्क यूज कर सकेंगे, अगर उन्हें जियो का वेलकम ऑफर मिला है.
इसके लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए और उनका 5G इनेबल एरिया में होना भी जरूरी है. इतना ही नहीं जियो वेलकम ऑफर चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है और ये एक इन्वाइट है. यानी कंपनी जिसे ये ऑफर देगी, सिर्फ वही इसका बेनिफिट हासिल कर सकेगा.