
सूरत. गुजरात के सूरत में बड़ी घटना हुई है. यहां पर एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि सभी ने सुसाइड किया है. मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है.
गुजरात के सूरत में बड़ी घटना हुई है. यहां पर एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि सभी ने सुसाइड किया है. मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले पर जानकारी देते हुए जोन 5 डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि घटना अडाजन इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है. अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर कनुभाई सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते थे. कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ शान्तु सोलंकी पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटका था, जबकि कनुभाई उनकी पत्नी शोभनाबेन, मनीष की पत्नी रीटा, मनीष की 10 और 13 साल की दोनों बेटियां दिशा और काव्य साथ ही छोटा बेटा कुशल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला.
डीसीपी ने आगे बताया ” पुलिस के मुताबिक मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइन और फर्नीचर का कारोबार करता था. घर से सुसाइड नोट और एक खाली बोतल भी मिली है. जिसमें संभवत जहर था. क्योंकि बाकी सदस्यों के मौत जहर के कारण हुई है. मनीष के घर से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी के चलते परिवार से आत्महत्या की है. घटना को लेकर सूरत के मेयर निरंजन जांजमेरा ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि मनीष सोलंकी ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर का सेवन कराया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
धमाकेदार ख़बरें
