मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के बहसूमा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक खौफनाक वारदात हो गई। कस्बा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज परिसर के बाहर कक्षा नौ के छात्र को उसके सहपाठी ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद छात्र वहीं नीचे गिर पड़ा। इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि सैफपुर फिरोजपुर निवासी नितिन पुत्र रोहतास को उसके ही सहपाठी अकबरपुर निवासी वंश पुत्र मूलचंद ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया। गंभीर रूप से घायल छात्र कॉलेज की ओर दौड़ा और प्रधानाचार्य के ऑफिस के सामने गिर पड़ा। वहीं आनन-फानन में कॉलेज स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को हस्तिनापुर सीएससी में भर्ती कराया। छात्र की हालत गंभीर होने के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार नितिन कक्षा नौ का छात्र था। पुलिस ने फरार छात्र की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी छात्र को पकड़ लिया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने थाने में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। सीओ मवाना उदय प्रताप ने आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।