मुजफ्फरनगर। जिले में हो रही लगातार बरसात और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।
डीएम के निर्देश के बाद, डीआईओएस राजेश श्रीवास ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को भी शनिवार के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए। इससे पहले बीएसए संदीप कुमार ने कक्षा 8वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए थे।
अब शनिवार, 28 दिसंबर को जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।