लखनऊ। प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में रविवार को हुई हिंसा के मामले में बडी कार्यवाही की खबर सामने आ रही है। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या और गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आशीष मिश्र मोनू और 15-20 अज्ञात के खिलाफ दफा 147, 148, 149, 302, 130 बी, 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।