नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए. नए रेट के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. आज शनिवार 4 दिसबंर को ईंधन के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दो दिन पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 8 रुपये तक सस्ता हो गया. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103.93 रुपये से घटकर 95.41 रुपये हो गए.

जानें किस शहर में कितने में मिल रहा पेट्रोल
Delhi में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
Mumbai में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
Chennai में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर है.
Kolkata में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है.
Lucknow में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर है.
Gandhinagar में पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर है.
Port Blair में पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.