ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड़ में हुए जानलेवा हमले के विरोध में पार्टी प्रत्याशी हाफिज उमेर मदनी के नेतृत्व में समर्थकों ने प्रदर्शन किया, साथ ही उन्होंने सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन से हमलावरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

गुरुवार की रात्रि करीब आठ बजे असदुद्दीन ओवैसी समर्थक दारुल उलूम चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से वह प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देवबंद-गंगोह बाईपास स्थित उर्दू गेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एकसुर में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला होना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए, साथ ही हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने साइम सिद्दीकी, शोएब बर्नी, मो. उवैस, कासिम उस्मानी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे

किठौर से मेरठ आते समय एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले में हापुड़ पुलिस ने दो आरोपी (सचिन निवासी बादलपुर, नोएडा और शुभम निवासी सहारनपुर) को गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हमलावरों में से एक देवबंद का रहने वाला है। जो कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव का निवासी है। पुलिस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी उसके संबंध में जानकारी जुटाने में लगे हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।