
मुजफ्फरनगर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
भारत सरकार एवं शासन के निर्देशानुसार आज जनपद मुजफ्फरनगर के राजकीय इण्टर कॉलेज जीआईसी मैदान में हमारे वीर शहीदो को व उनके द्वारा देश के प्रति किये गये बलिदानो को अपने हदय मे सदैव सजोए रखने के लिये मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरूआत नुमाइश मैदान से हरी झंडी दिखाकर की गयी जिसके पश्चात यात्रा जीआईसी मैदान पहुंची।
जीआईसी मैदान में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सभी गणमान्यो को पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए देश भक्ति गीतों पर नाटकीय रूपांतरण किया।
इस कार्यक्रम मे जनपद के हर गांव हर कस्बे हर घर से आई मिट्टी को 19 कलश में भरकर लाया गया। हर गांव से आयी इस मिट्टी को दिल्ली मुख्यालय पर भेजा जाएगा। इस कलश यात्रा समारोह के दौरान देश के लिए अपना सर्वस्त्र समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को “मेरी माटी मेरा देश“ अभियान को जन-जन का अभियान बनाया गया है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, पूर्व विधायक उमेश मलिक, एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा, नगरपालिका चेयरमैन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ चरथावल मैत्री रस्तोगी, बीडीओ सदर नेहा शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
धमाकेदार ख़बरें
