
इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने कंगारुओें को डीएलएस मेथड के चलते 99 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत इस समय सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत को यह मैच जिताने में किसी एक खिलाड़ी का हाथ नहीं रहा। लगभग हर किसी प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में अब हम नजर मारेंगे उन पांच प्लेयर्स पर जो इस बड़ी जीत में टीम के हीरो रहे।
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल का बल्ला एक बार फिर आग उगल रहा है। उन्होंने पहले वनडे में 74 रन की कमाल पारी खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोका है। गिल ने 104 रन की लाजवाब पारी खेली है, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले हैं।
भारतीय टीम के अनुभवी और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। अश्विन अन्ना ने मार्नस लाबुशेन,डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिस को पविलियन का रास्ता दिखाया था।
टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में खूब बोला। उन्होंने 90 गेंदों का सामना कर 116 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी में 11 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। यह अय्यर का वनडे में तीसरा शतक था।
अनुभवी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल भी दूसरे वनडे में लय में नजर आए। पहले वनडे में 58 रन की कप्तानी पारी खेलने के बाद केएल ने दूसरे वनडे में भी 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। राहुल ने 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
आखिरकार वो दिन आ गए हैं जब ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे फॉर्मेट में भी आग उगल रहा है। वनडे में लगातार अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते आलोचना का शिकार होने वाले सूर्या के लिए यह वनडे सीरीज अब तक यादगार रही है। उन्होंने पहले मैच में फिफ्टी ठोकने के बाद दूसरे वनडे में भी तहलका मचाया है। इंदौर में सूर्या ने 194 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के भी जड़े।
धमाकेदार ख़बरें
