
मुजफ्फरनगर। मॉर्निंग वॉक के लिये निकले साईकिल सवार किशोर का पिकअप गाडी सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। किशोर के अपहरण की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया। वहीं बदमाश किशोर को बिरालसी पीपलशाह मार्ग पर जगंल में फेककर फरार हो गये।किशोर की सकुशल बरामदगी से परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली।
थाना क्षेत्र के गांव कान्हाहेडी निवासी मांगेराम का पुत्र अंश कक्षा सात में जसोई कस्तूरबा देवी स्कूल में पढता है। वह प्रतिदिन बस द्वारा जाता है। वह सुबह के समय साईकिल से सडक पर मॉर्निंग वॉक के लिये निकला था जब वह सडक पर साईकिल से सैर कर रहा था तभी पिकअप सवार तीन चार बदमाशों ने किशोर का साईकिल सहित अपहरण कर लिया और बदमाश बिना कोई पूछताछ किये, किशोर को बिरालसी पीपलशाह मार्ग पर जंगल में साईकिल सहित फेंककर फरार हो गये। वहीं बिरालसी में मॉर्निंग वॉक के लिये दौड लगा रहे युवकों को,किशोर ने उन्हें अपनी आपबीती सुनायी।युवकों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व किशोर के परिजनों को दी गयीं। किशोर के अपहरण की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया। बिरालसी चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि किशोर सुबह के समय साईकिल से घुमने के लिये निकला था।जिसका किसी अज्ञात पिकअप गाडी सवार बदमाशों द्वारा अपहरण कर पीपलशाह के जंगल में छोड दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की तहकीकात करने के लिये रास्तों में लगे सीसीटीवी कमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस इस घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए हर पहलु पर जांच में जुट गयी है।
धमाकेदार ख़बरें
