मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले मंगलामुखी ने कोर्ट के आदेश पर कच्ची सड़क निवासी परिचित दिलनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि दिलनवाज ने उससे साझे में दस टायरा ट्रक बनाने के नाम पर वर्ष 2020 में पौने आठ लाख रुपये लिए थे। मगर, बचत के हिस्से के बारे में कभी कोई जानकारी नहीं दी। हर बार दिलनवाज उसे टरकाता रहा।

आठ जनवरी 2022 की शाम आरोपी उसके घर आया और गाली गलौज कर पिटाई की। उसके साथ गलत हरकत की। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उसने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने कोर्ट को सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी संतोष त्यागी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।