इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन हो गया है। मुशर्रफ लंबे समय तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति सत्ता के केंद्र रहे। तानाशाह रहने के दौरान परवेज मुशर्रफ पर अरबों रुपए की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पाकिस्तान से बाहर भेजने के आरोप लगे थे। तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ कितनी संपत्ति के मालिक थे?
पाकिस्तान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में परवेज मुशर्रफ ने अपनी संपत्ति करीब 62 करोड़ पाकिस्तानी रुपए घोषित की थी। पनामा पेपर लीक मामले में भी परवेज मुशर्रफ का नाम सामने आया था और आरोप लगे थे कि परवेज मुशर्रफ ने अरबों रुपए ऑफशोर अकाउंट्स के जरिए देश के बाहर भेजे थे। रिपोर्ट के अनुसार, परवेज मुशर्रफ के ऑफशोर बैंक अकाउंट्स में ही करीब दो अरब पाकिस्तानी रुपए का कैश था। इसके अलावा चल-अचल संपत्ति अलग थी। चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के अनुसार, मुशर्रफ की पत्नी के पास बैंक अल-फलाह के 1.96 मिलियन शेयर, 170 गोल्ड ज्वैलरी, 60 लाख का फर्नीचर और 80 लाख रुपए का अन्य सामान था। अपनी किताब में मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि वह एक सामान्य परिवार से थे और उनके परिवार के पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन किताब में उन्होंने दावा किया कि वह अपने नौकरों को ही अब 5 लाख रुपए की सैलरी हर माह दे देते हैं।
सेलेब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, साल 2022 में पवरेज मुशर्रफ की कुल संपत्ति 2 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 16 करोड़ रुपए थी। नई दिल्ली में पैदा हुए परवेज मुशर्रफ का परिवार भारत पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान के कराची शिफ्ट हो गए थे। साल 2001 से 2008 तक वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें राष्ट्रद्रोह का दोषी ठहराया गया था। जिसके बाद मेडिकल के आधार पर वह 2016 में दुबई चले गए थे और तब से वह दुबई में ही रह रहे थे।