नई दिल्ली. यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने लोगों के लिए एक-दूसरे को पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान कर दिया है. आपको हर जगह कैश या क्रेडिट/डेबिट कार्ड लेकर चलने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने फोन के जरिए अपनी रोजमर्रा की छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए भुगतान कर सकते हैं. कोविड-19 के दौरान यूपीआई का इस्तेमाल बहुत तेजी के साथ बढ़ा. पेटीएम, गूगल पे, फोन पे व BHIM ऐप के रूप में लोगों को यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग विकल्प भी मिले.

हालांकि, कोई भी चीज परफेक्ट नहीं हो सकती है. इसलिए यूपीआई यूजर्स को भी एक परेशानी का सामना करना पड़ता है. यूपीआई ट्रांजेक्शन इतनी तेजी से बढ़ा है कि कई बार लोग गलत यूपीआई पते पर पैसा भेज देते है. अगर ऐसा होता है तो क्या आप अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं?

BHIM ऐप पर एक एफएक्यू (आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल) के जवाब में कहा गया है कि आप एक बार की गई पेमेंट को रिवर्स नहीं कर सकते हैं. यानी ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप खुद से गलत अकाउंट में भेजा पैसा वापस करा लें. ऐप के मुताबिक, ऐसी स्थिति में केवल रिसीवर ही आपका पैसा वापस लौटा सकता है. इसलिए यूजर्स को पैसे भेजने से पहले हमेशा बेनिफिशियरी की पूरी डिटेल चेक कर लेनी चाहिए.

भले ही आपका पैसा लौटना अब रिसीवर की मेहरबानी पर हो लेकिन आपकी इसकी शिकायत जरूरत कर सकते हैं. ऐसा कुछ होने पर सबसे पहले आप यूपीआई ऐप (जो भी आप इस्तेमाल कर रहे हैं) के सपोर्ट सेक्शन में शिकायत दर्ज कराएं. इसके अलावा आप भीम ऐप के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर 18001201740 पर भी गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत कर सकते हैं.

जैसे ही आपको पता चले कि आपने पैसा गलत जगह भेज दिया है, तुरंत उस ट्रांजेक्शन का एक स्क्रीनशॉट लें. इसके बाद अपने बैंक के साथ संपर्क करें. अगर संभव हो तो ब्रांच मैनेजर के साथ मीटिंग करें. इस मामले में केवल वही बैंक मदद कर सकता है जहां से पैसे ट्रांसफर हुए हैं. अपने बैंक को सारी डिटेल्स दें और जल्द-से-जल्द ब्रांच मैनेजर से मिलें.

मान लीजिए आपने किसी ऐसी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजे जो मौजूद ही नहीं है तो ऐसे में क्या होगा. अगर ऐसी स्थिति बनती है तो आपका पैसा खुद-ब-खुद आपके अकाउंट में वापस भेज पहुंच जाएगा.