मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में ऑनलाइन व्यापार का मकड़जाल बुनने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा। बताया कि इस तरह की कंपनियों ने प्रत्येक जिले में अपने हब बनाने शुरू कर दिए हैं, जिनसे दवा व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ड्रग विभाग से जुड़े उच्च अधिकारियों पर भी उत्पीड़न के आरोप लगाए गए।

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से दिये गए ज्ञापन में दवा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी शशि मोहन गुप्ता भी दवा व्यापारियों को रिटेंशन एवं अन्य कार्य से संबंधित विषय में उत्पीड़न कर रहे हैं।

कहा कि आम दवा व्यापारी सरकार की नीतियों का पालन करना चाहता है लेकिन औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि प्रत्येक दवा व्यापारी को उत्पीड़न के इरादे से सहारनपुर बारंबार बुलाकर मानसिक तौर से उत्पीड़ित किया जा रहा है। सहारनपुर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी के प्राइवेट लोग दबाव बनाकर कार्य को लंबित सूची में डालकर दवा व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

कहा कि इससे पहले आज तक किसी भी औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी ने ऐसा कार्य नहीं किया, इस विषय को लेकर भी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को अवगत कराया गया। डा. संजीव बालियान ने तुरंत लखनऊ ड्रग कंट्रोलर एवं अन्य उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की।

आश्वासन दिया कि दवा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और यथा समय पर कार्य को करवाने और सरकार की नीतियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्यतः चेयरमैन प्रमोद मित्तल, संरक्षक डॉ. आर के गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संगठन मंत्री पंकज तनेजा, विकास दीप तोमर, सचिन त्यागी, अभिषेक वालिया, कुलदीप शर्मा, रामनिवास शर्मा, संदीप चौहान, प्रमोद मलिक, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।