मुजफ्फरनगर। शहर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने जनपद में अब तक की सबसे बड़ी वाहनों की नीलामी कराई है। पुलिस े ने थाने में खड़े वाहनों की 40 लाख रुपये की नीलामी कराई है। नीलामी हुए वाहनों पर जीएसटी भी वसूला जाएगा।
वाहनों में माल मुकदमाती वाहनांे की भरमार लगी हुई। थानों में खड़े खड़े वाहन कबाड़ हो रहे है। अधिकारियों के आदेश पर थाना प्रभारियों ने वाहनों की नीलामी कराने का कार्य शुरु कर दिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पिछले कई वर्षो से थानेे में खड़े वाहनों की नीलामी कराई है। थाने में खड़े 24 चार पहिया वाहन व 85 दो पहिया वाहनों की नीलामी कराई गयी है। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 40 लाख में वाहनों की नीलामी कराई है। जिन वाहनों की नीलामी कराई गयी है। उनसे जीएसटी भी वसूला जाएगा। यह नीलामी जन पद में अब तक सबसे बड़ी नीलामी है। जिसमें लाखों रुपये कोषागार में जमा कराया जाएगा।