मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद-मखियाली के जंगल में बृहस्पतिवार रात में चौकीदार को बंधक बनाकर पूर्व प्रधान की फैक्टरी से लगभग दो लाख के मोटर लूट लिए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
पचैंडा के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने मुस्तफाबाद से मखियाली जाने वाले मार्ग पर गत्ते की पेटी बनाने की फैक्टरी लगाई हुई है। फैक्टरी के मजदूर अपने घर गए हुए थे, जिस कारण पिछले कई दिनों से फैक्टरी बंद थी। रात में खेडी फिरोजाबाद निवासी योगेंद्र चौकीदार फैक्टरी में सो रहा था। आधी रात में तीन बदमाश हथियार लेकर फैक्टरी में जा घुसे और उन्होंने चौकीदार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उसे धमकी देकर बैठा दिया। इसके बाद तीनों बदमाशों ने फैक्टरी की मशीनों पर लगाए गए लगभग दो लाख कीमत के कई मोटर लूट लिए और बंधक बनी हालत में चौकीदार को छोड़ कर फरार हो गए। बदमाश जाते हुए चौकीदार का मोबाइल भी लूट ले गए।