मुंबई. आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत की जनता ने नकार दिया है। यही कारण है कि फिल्म 13 दिनों में भी 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रही। हालांकि, विदेशों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को खूब पसंद किया जा रहा है। शायद इसलिए आमिर खान की फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। जी हां, आमिर खान ने आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘भूल भुलैया 2’ और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

विदेशों में कमाए इतने करोड़
सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7.5 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही आमिर खान ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (7.47 मिलियन डॉलर), ‘भूल भुलैया 2’ (5.88 मिलियन डॉलर) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ($ 5.7 मिलियन) को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महामारी के बाद विदेशों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को आमिर खान की फिल्म ने पछाड़ दिया है। हालांकि यह एसएस राजामौली की आरआरआर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के करीब तक नहीं पहुंच पाई।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 22 अगस्त को मुश्किल से 0.73 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, मंगलवार यानी 23 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा ने 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिह चड्ढा’ की कुल कमाई 57.48 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। यदि हम वर्ल्डवाइड और घरेलू दोनों बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन देखें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ का संग्रह फिलहाल 125.99 करोड़ रुपये है। जो अभी तक अपने 180 करोड़ रुपये के बड़े बजट से मेल नहीं खा रहा है।

यहां देखें घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किस दिन हुई कितनी कमाई
क्रमांक कलेक्शन
पहला दिन 11.7 करोड़
दूसरा दिन 7.26 करोड़
तीसरा दिन 9 करोड़
चौथा दिन 10 करोड़
पांचवां दिन 7.87 करोड़
छठा दिन 2.31 करोड़
सातवां दिन 1.71 करोड़
आठवां दिन 1.45 करोड़
नौंवां दिन 1.35 करोड़
दसवां दिन 1.54 करोड़
ग्यारहवां दिन 1.9 करोड़
बारहवां दिन 0.7 करोड़
तेरहवां दिन 0.65 करोड़
कुल कलेक्शन 57.48 करोड़
विज्ञापन