उत्तर प्रदेश| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 जुलाई 2023 को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक यूपी पुलिस प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन न किया हो, वे फटाफट आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 07 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी है। साथ ही शुल्क भुगतान की भी अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 तक ही है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की इस भर्ती का लक्ष्य प्रवर्तन कॉन्स्टेबलों के लिए कुल 477 रिक्तियों को भरना है। इसके लिए 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट भी दी जाएगी।