मुजफ्फरनगर। किसान दुर्घटना बीमा की रिपोर्ट देरी से प्रस्तुत करने पर समौली क्षेत्र के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक समौली के मजरा घनश्यामपुरा गांव निवासी अजय कुमार की सड़क दुर्घटना में 18 दिसंबर 2021 को मृत्यु हो गई थी। हल्का लेखपाल बिजेंद्र कुमार पर आरोप है कि मृतक के विधिक वारिसों द्वारा समस्त अभिलेख उपलब्ध कराने के बाद भी लेखपाल द्वारा मृतक की पत्नी व बेटे से अवैध धन की मांग की गई थी, मांग पूरी न होने पर लेखपाल ने मृतक किसान की फाइल तहसील में समय से पेश नही की।

उच्चाधिकारियों द्वारा आरोप पत्र दिए जाने के बाद भी लेखपाल ने कोई ध्यान नही दिया। जिस कारण मृतक किसान के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ नही मिल सका। वही दूसरी ओर लेखपाल पर ग्रामीणों ने भी प्रमाण पत्र बनाए जाने के नाम पर अवैध धन की मांग करने के आरोप लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम जीत सिंह राय ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।