मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के तुल्हेड़ी गांव में किसान की हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। बिजली के नंगे तार लगाने के विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-13 की पीठासीन अधिकारी मंजुला भालोटिया ने फैसला सुनाया।
शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा और सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर 2011 की शाम छह बजे तुल्हेड़ी निवासी रेखा अपने पति राजेंद्र और बेटे सचिन के साथ खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी किसान ने उनके खेत की मेढ़ पर फसल को जंगली सूकरों से बचाने के लिए बिजली का नंगा तार लगाने का प्रयास किया। राजेंद्र के परिवार ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने उसकी पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
वादी रेखा की ओर से आरोपी वीरेंद्र व दीपक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। ट्रायल के दौरान एक अभियुक्त की मौत हो गई थी। प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-13 में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से आठ गवाह पेश किए गए। दोषी वीरेंद्र और दीपक को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।