
गाजियाबाद। पूर्वी दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन का केंद्र बने गाजीपुर बॉर्डर इलाके में बिजली काट दी गई है. बताया जा रहा है कि इलाके में सभी स्ट्रीट लाईटें भी बंद है। मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों ने बताया कि करीब डेढ घंटे से इलाके की बिजली गुल है। किसानों ने भी एनाउंसमेंट कर सभी से एकजुट होने की अपील की है। यहां किसानों का जमावड़ा है। इस पूरे इलाके में अचानक पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चल रहे किसानों के धरने पर भी लाठीचार्ज किए जाने की खबरें मिल रही है, मगर इस संबंध में अभी पुष्टि नहीं हुई है।
नीचे क्लिक कर आप गाजीपुर बॉर्डर का ताजा वीडियो देख सकते हैं
अभी-अभीः गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली काटी, भारी फोर्स तैनात, किसान भी एकजुट, देखें वीडियो व तस्वीरें #gazipurborder #FarmersProstests #FarmerProtest #RakeshTikait #RakeshTikaitBKU #RakeshTiket @RakeshTikaitBKU @BKU_KisanUnion pic.twitter.com/WHZbsjGTNU
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 27, 2021
धमाकेदार ख़बरें
