मुजफ्फरनगर। ताला तोड़कर मकान खंगालने पहुंचा बदमाश चोरी के बाद पंखा चलाकर वहीं बेड पर सो गया। शुक्रवार दोपहर मकान स्वामी का पौत्र आया तो मामले का राजफाश हुआ। बदमाश से जेवर तथा ताला तोड़ने के उपकरण मिले हैं।

मोहर्रम अली खतौली में पत्नी के साथ रहते हैं। तीन पूर्व उनकी तबियत खराब हुई तो वह मकान का ताला लगाकर पुत्रों के पास चले गए। तीन दिन से मकान बंद पड़ा था। गुरुवार रात बदमाश छत के रास्ते भीतर घुस गया। कमरे का ताला तोड़कर कुछ सामान चुरा लिया और अलमारी में रखा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया। इसके बाद बदमाश पंखा चलाकर बेड पर सो गया। शुक्रवार दोपहर वृद्ध का पौत्र जुल्फिकार मकान पर आया। उसने ताला खोला तो बदमाश को देखकर दंग रह गया।

ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि नशे में होने के कारण चोरी के बाद वह वहीं सो गया। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।