मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने कचहरी पहुंच कर प्रस्तावकों के साथ नामांकन कर दिया. उन्होंने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को नामांकन पत्र दिया.
डॉ. संजीव बालियान के साथ कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल, रालोद विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान, पूर्व विधायक मिथिलेश पाल और रालोद नेता सिद्धांत तोमर, भाजपा नेता देवद्त त्यागी,और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी आदि उपस्थित रहे.
बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार मौजूदा सांसद डॉक्टर संजीव बालियान पर विश्वास जताया है. डॉ. संजीव बालियान ने 2019 में रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह को, जबकि 2014 में बसपा के सिटिंग एमपी कादिर राणा को 5 लाख से अधिक मतों से हराया था. इस बार सपा ने मुजफ्फरनगर सीट से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को पार्टी उम्मीदवार बनाया है. इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच काटे की टक्कर रहेगी.