
पूरनपुर/पीलीभीत। युवती ने बीएससी के छात्र को प्रेम जाल में फसाने के बाद 20 लाख रुपए की नगदी मांगी। रुपए न देने पर उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। विरोध करने पर उसको बंधक बनाकर जमकर पीटा। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती और उसके मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी शिवम कुमार पीलीभीत क्षेत्र के गांव एमी में स्थित डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। वह सुनगढ़ी पीलीभीत के पास एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पड़ोस की रहने वाली एक युवती ने छात्र को प्रेम जाल में फंसा लिया और परेशान करने लगी।
कुछ दिन पहले युवती ने अपने मां-बाप की मदद से उसको ब्लैकमेल कर 20 लख रुपए देने का दबाव बनाया। रुपए न देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे फसाने की धमकी दी। इसके बाद युवक को किराए के ही मकान में बंधक बना लिया। 29 अगस्त की शाम 6 बजे छात्र बमुश्किल अपनी जान बचाकर पूरनपुर में रह रहे अपने चाचा के घर पहुंचा। जानकारी लगने के बाद युवती के मां-बाप पीछा करते हुए पहुंच गए।
इसके बाद मकान में घुसकर छात्र को जमकर पीटा। 20 लाख रुपए न देने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। युवक के पिता की ओर से पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
धमाकेदार ख़बरें
