
मेरठ। शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने के मामले में जेल गए शिक्षक के परिजन अब पीड़िता की जान के दुश्मन बन गए हैं। सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने इस मामले में नौचंदी पुलिस को कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। युवती ने बताया कि वर्ष 2018 में मुंडाली थाना क्षेत्र के रछौती गांव के रहने वाले युवक भूपेंद्र ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जल में फंसाया। इसके बाद तीन साल तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच भूपेंद्र का टीजीटी में चयन हो गया और वह देवरिया में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात हो गया।
आरोप है कि इसके बाद भूपेंद्र उससे शादी से मुकर गया। जिस पर पीड़िता ने उसके खिलाफ नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में फिलहाल भूपेंद्र जेल में है। पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी के परिजन लगातार पीड़िता का पीछा करके उस पर मामले में समझौते का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर उसे एसिड अटैक की धमकी दी जा रही है। जिसके चलते वह कचहरी भी नहीं जा पा रही। अपनी जान का खतरा बताते हुए पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
धमाकेदार ख़बरें
