
मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नरा के जंगल में आज देर शाम एक प्रेमी युगल के ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा के जंगल में आज देर शाम एक युवक तथा युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती नरा गांव के ही मजरे अजमतगढ की रहने वाली है, जबकि मृतक युवक खतौली थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर का निवासी युवराज बताया जा रहा है। दोनों के प्रेमी युगल होने की चर्चाए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
शामली में शादी से पहले ही आत्महत्या कर घर पहुंची दरोगा बेटी की लाश तो बिलख पडा पूरा गांव, देखें तस्वीरें https://t.co/BOdrE019Os
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 3, 2021
धमाकेदार ख़बरें
