
लखनऊः लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12003/12004 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का 6 सितंबर से अगली सूचना तक उत्तर मध्य रेलवे के फफूंद स्टेशन पर एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव का निर्णय लिया है.
साथ ही इस ट्रेन के इटावा, टुंडला, अलीगढ़ और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के समय में भी बदलाव किया गया है. लखनऊ- नई दिल्ली शताब्दी को फफूंद स्टेशन पर ठहराव दिए जाने के फलस्वरूप कानपुर सेंट्रल से आठ गाड़ियों के समय में भी 6 सितंबर से परिवर्तन किया जाएगा.
लखनऊ से 6 सितंबर से चलने वाली 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार इटावा स्टेशन पर 18:00 बजे पहुंचकर 18:20 बजे छूटेगी, टुंडला स्टेशन पर 19:26 बजे पहुंचकर 19:28 बजे छूटेगी और अलीगढ़ स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर 20:17 बजे छूटेगी. इसी तरह नई दिल्ली से 6 सितंबर से चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अगली सूचना तक कानपुर सेंट्रल पर 11:23 बजे पहुंचकर 11:28 बजे छूटेगी.
धमाकेदार ख़बरें
