प्रयागराज। महाकुंभ के कार्यों को परखने और पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। वह पांच घंटे से अधिक समय तक यहां रहकर विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही मोदी के प्रस्तावित सभास्थल पर भी गए।

मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर वाराणसी से चलकर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन में उतरा। यहां से वह सर्किट हाउस पहुंच गए हैं और महाकुंभ एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों संग भी बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

इसके बाद वह अलोपीबाग फ्लाईओवर, सड़क का निरीक्षण किया। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर एक में बन रहे पब्लिक एकोमेडेशन सेंटर तथा मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इसी क्रम में संगम क्षेत्र में बने खोया-पाया केंद्र का भी उद्घाटन किया।

शनिवार को प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखाड़ों तथा अन्य संस्थाओं के संतों संग वार्ता करेंगे। मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय के सभागार में करीब 45 मिनट तक वार्ता चलेगी। जमीन आवंटन एवं सुविधाओं समेत कई अन्य बिंदुओं को लेकर संतों में नाराजगी है। इसके अलावा अखाड़ों तथा अन्य संस्थाओं के बीच खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होने तथा संतों की नाराजगी दूर होने की उम्मीद है।