
आगरा। एसटीएफ आगरा ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित धीरज मथुरा के मांतट क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 6 हस्ताक्षर सहित मूल अंक तालिका, 5 हस्ताक्षर रहित अंकतालिका बरामद की है।
आरोपित ने बताया कि वह और उसके साथी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पुलिस भर्ती परीक्षा रेलवे की भर्ती परीक्षा सीटेट यूपीटेट समेत अन्य परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेते हैं। इसके बदले उनसे रकम वसूलते हैं। गिरोह के अन्य सदस्य मोनू शर्मा, मोहन, रामू और जीतू श्याम चौधरी भी शामिल है। आरोपित ने पूछताछ में बताया की प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाने के लिए वह आईटी एक्सपर्ट की मदद भी लेते हैं। एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
धमाकेदार ख़बरें
