(शामली) विभिन्न आपराधिक मुकदमों में लिप्त सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा और पूर्व सभासद सहित छह लोगों के शस्त्र निरस्त कराने के लिए पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस ने सभी छह लोगों के हथियार कोतवाली में जमा करा लिए हैं।
कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि आपराधिक मुकदमों को सामना कर रहे सपा विधायक के चाचा सरवर हसन निवासी मोहल्ला आल दरम्यान, पूर्व सभासद गय्यूर अली निवासी मोहल्ला बिसातियान, सहपत गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मतलूब, रामकुमार निवासी सहपत, खड़क सिंह चौहान निवासी गांव बुच्चाखेड़ी और उमर आफताब निवासी गांव पावटी कला के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। सभी छह लोगो के शस्त्र कोतवाली में जमा कराए गए हैं। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगो के शस्त्र लाइसेंस के बारे में भी जांच की जा रही है।