नई दिल्ली. एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा सलमान खान के भाई और एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान की पत्नी थीं और दोनों का एक बेटा, अरहान खान भी है. मलाइका और अरबाज अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं, दोनों का डिवोर्स हो चुका है और अब ये स्टार्स अलग-अलग सेलिब्रिटीज को डेट कर रहे हैं. मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं लेकिन क्या सचमुच एक्ट्रेस अरबाज से मूव-ऑन कर चुकी हैं? मलाइका शायद अपने चंचल मन को काबू नहीं कर पा रही हैं! एक्ट्रेस देर रात को अपने एक्स-हसबैंड के साथ…

मलाइका अरोड़ा को कुछ घंटों पहले, देर रात में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. आमतौर पर मलाइका या तो अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर या फिर अपने दोस्तों के साथ नजर आती हैं. लेकिन इस बार मलाइका को बेहद बोल्ड ड्रेस में, अपने एक्स-हसबैंड के साथ स्पॉट किया गया जिसकी फोटोज देखकर सभी लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं.

मलाइका को एक्स-हसबैंड अरबाज खान के साथ स्पॉट किया गया जिससे ट्रोलर्स को ऐसा लग रहा है कि मलाइका का मन एक बार फिर अरबाज की तरफ डोल रहा है. बता दें कि असल बात यह है कि मलाइका, अरबाज और दोनों का बेटा आरहान एक साथ डिनर करने पहुंचे. तीनों साथ में फैमिली टाइम स्पेन्ड कर रहे थे. जहां अरबाज ब्लैक शर्ट और पैंट में थे, मलाइका ने एक सेक्सी शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी.