अपनी शानदार सिंगिंग और अभिनय से भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार का खिताब हासिल करने वाले एक्टर मनोज तिवारी ने आज के समय में भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। मनोज तिवारी के घर पर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। 51 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं और इस खुशी को खुद उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।उनके इस वीडियो को देखने के बाद अक्षरा सिंह सहित भोजपुरी सिनेमा के सितारे और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं।
एक्टर और राजनेता मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पत्नी की गोदभराई का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर के चेहरे की खुशी से ये साफ जाहिर है कि वह अपने घर में नन्हें मेहमान के आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी पत्नी बिलकुल नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं और बेबी बंप के साथ उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा है। इस वीडियो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी सुरभि तिवारी की बेटी भी नजर आ रही हैं। इस दिल छू लेने वाली वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के साथ ही एक प्यार भरे कैप्शन में लिखा, ‘कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते, बस महसूस कर सकते हैं।
मनोज तिवारी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को देखने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये खुशियां हमेशा बरकरार रहें’। अतुल किशन ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई हो’। इसके अलावा दीप नारायण झा ने कमेंट करते हुए कपल को बधाई दी। इसके अलावा फैंस भी सुपरस्टार मनोज तिवारी को उनकी जिंदगी में आने वाली इन खुशियों के लिए बधाई देने से बिलकुल भी पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने कपल को बधाई देते हुए लिखा, ‘सिर्फ ढेर सारा प्यार, इस खूबसूरत कपल को बहुत-बहुत बधाई’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मनोज तिवारी सर आपका परिवार बहुत ही खूबसूरत है, आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं’।
साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ भोजपुरी फिल्म से अपनी शुरुआत करने वाले मनोज तिवारी ने दो शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने साल 19999 में रानी तिवारी से की थी और दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम रीती तिवारी है, लेकिन शादी के तेरह साल बाद यानी कि साल 2012 में ये कपल अलग हो गया। इसके बाद मनोज तिवारी ने कुछ समय बाद ही सुरभि तिवारी से दूसरी शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी है और अब जल्द ही वह अपने घर में एक और नन्हें मेहमान का स्वागत करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।