मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में मदरसे में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव के मदरसे में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के साथ शनिवार को मौलवी ने दुष्कर्म किया था।
जानकारी के अनुसार, छात्रा की हालत बिगड़ने के बाद मौलवी मौके से फरार हो गया था। गंभीर हालत में छात्रा को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। घटना की तहरीर छात्रा की माता ने कोतवाली में दर्ज करवाई थी।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौलवी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस ने मौलवी को कस्बे के खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मौलवी का पॉक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में चालान कर दिया।