मेरठ। मेरठ में 21 जून से लोग भारी जाम झेलने के लिए तैयार रहें। शहर के मुख्य बाजारों, जिला अस्पताल और दिल्ली रोड को जोड़ने वाली घंटाघर वाली मुख्य सड़क पर 21 जून से चौड़ीकरण का काम शुरू हो रहा है। शहर की इस सड़क से रोजाना 5 लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। निर्माण कार्य शुरू होने के कारण यातायात बाधित होगा और पूरे शहर में जाम के हालात बनेंगे।

मेरठ में छतरी पीर, घंटाघर से लेकर पीछे किशनपुरा तक नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण होना है। पूर्व विधायक, वर्तमान राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजेपयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इस सड़क को चौड़ी करने का प्रस्ताव रखा था। डॉ. वाजपेयी के इस प्रस्ताव को शासन ने पास कर दिया है। 24 करोड़ रुपए निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत कर दिए हैं। जिस पर 21 जून से काम शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस 24 करोड़ रुपए से छतरीपीर, घंटाघर, किशनपुरी में सड़क चौड़ीकरण होगा। साथ ही दिल्ली रोड के नाले को स्लैब से ढका जाएगा।

छतरीपीर से घंटाघर को जाने वाली मुख्य सड़क अभी 9-10 मीटर चौड़ी है इसे बढ़ाकर 14 मीटर किया जाएगा। घंटाघर से किशनपुरा के बीच की सड़क जो अभी 4 मीटर है उसे 8 मीटर किया जाएगा। 1300 किमी की इस सड़क को 24 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। सड़क के बीच डिवाइडर बनाकर लाइटें लगेंगी। यहां नाले को ऊपर से आरसीसी स्लैब से ढका जाएगा। इसके ऊपर से भारी वाहन भी गुजर सकेंगे। पूरे रास्ते में बिजली के तारों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा।

छतरी पीर, खैरनगर, जिला अस्पताल, घंटाघर, ब्रहमपुरी, सराफा बाजार, वैली बाजार, शारदा रोड, किशनपुरा, फूलमंडी, कोटला, कागजी बाजार इन सभी इलाकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस सड़क पर बने महिला जिला अस्पताल और पीएल शर्मा जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। मरीज आसानी से इलाज के लिए अस्पताल आ सकेंगे। अभी सिंगल और छोटी सड़क होने के कारण यहां मरीजों को आने में बहुत परेशानी होती है। घंटों एंबुलेंस जाम में फंसी रहती है। चौड़ीकरण से यह मुश्किल दूर होगी।