मेरठ। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध रविवार को भी अभियान जारी रहा। एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर सड़क पर उतरी ट्रैफिक की टीमों ने 117 से ज्यादा वाहन चालकों को ब्रिथ एनालाइजर से चेक किया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे नौ लोग पकड़े गए, जिनका चालान किया गया। आगे भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
शहर के भीतर सड़कों पर पसरी अव्यवस्था को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खासकर दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती की जा रही है। रविवार को ट्रैफिक विभाग की दोनों टीमों ने शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरुक किया। टीमों ने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस दौरान वाहन चालकों को ब्रिथ एनालाइजर की मदद से चेक किया गया। अभियान के दौरान नौ वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। एसपी ट्रैफिक जेके श्रीवास्तव ने बताया कि टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। नशे में वाहन चलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।