अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. यहां से भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है.
अब जब मिल्कीपुर में मतदान खत्म हो गया है मिल्कीपुर के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि इस बार यहां की जनता के मन में क्या है और उसने किस पर भरोसा जताया है.
बताया कि, ये चुनाव राम मंदिर और अयोध्या विकास के नाम पर हुआ है. उन्होंने बताया कि रुझान के अनुसार बीजेपी का पलड़ा भारी है. बलराम ने बताया कि इस उपचुनाव में मतदाताओं में बहुत उत्साह देखने को मिला और बाहर नौकरी करने वाले मतदाता भी दूर दराज से वोट देने के लिए आए थे. जातीय समीकरण को लेकर बलराम ने बताया कि यह ब्राह्मण बाहुल्य सीट है और इस बार ब्राह्मणों में एकजुटता दिखी है. पिछली चुनाव में जो दलित साइकिल पर बैठ चुके थे वो इस बार तीन खेमों में बंट गए हैं.
वहीं अमर उजाला के पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी ही जीत रही है. वेद प्रकाश ने बताया कि बीजेपी ने ये चुनाव विकास ने नाम पर लड़ा है. वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कहीं ना कहीं लोग उस हार को भूलाने के लिए लोग बीजेपी के सपोर्ट में हैं.
पत्रकार ने बताया कि उन्हें 100 प्रतिशत उम्मीद है कि यहां बीजेपी का पलड़ा भारी है. बताया कि यहां के सभी जातियों का झुकाव बीजेपी की तरफ ही है.