मेरठ। मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को दिन निकलते ही शहर की कानून व्यवस्था को हवा में उड़ा दिया। प्रह्लाद नगर के पास बदमाशों ने सर्राफ से तमंचे के बल पर 400 ग्राम सोना लूट लिया। विरोध करने पर पीड़ित व्यापारी के सिर में तमंचे की बट से कई वार किए। घटना के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। सूचना पर अन्य सर्राफ व्यापारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी निवासी प्रमोद वर्मा की कच्ची सराय जोहरी बाजार में सर्राफ की दुकान है। रविवार सुबह सराफ अपने घर से सोना लेकर आगरा के लिए निकले थे। वह ऑटो में बैठ कर हापुड़ अड्डे के लिए चले। प्रह्लाद नगर के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑटो को रुकवा लिया और सराफ से बैग छीन लिया। पीड़ित ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गए। इस दौरान छीना झपटी में बैग जमीन पर गिर गया। बदमाशों ने 400 ग्राम सोने का बैग लूट लिया और कोतवाली थाने की तरफ फरार हो गए। सूचना पर जोहरी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा और अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे। सूचना के काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित व्यापारी घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही लिसाड़ीगेट थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिस सर्राफ व्यापारी से सवाल-जवाब करने में लगी रही और मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बता दिया। इसके बाद व्यापारी कोतवाली थाने पहुंचे। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बैग में 400 ग्राम सोना था। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है।
971 करोड़ की लागत से बनेगा नया संसद भवन, निर्माण में जुटेंगे 11 हजार लोग, जानें सब कुछ ओर देखें तस्वीरें https://t.co/GOvFVpJiyZ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 5, 2020