क्षेत्र के कैड़ी गांव में रविवार से गायब युवक का संदिग्ध परिस्थति में आम के बाग में पेड़ पर लटका हुआ शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ बाबरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

कैड़ी गांव निवासी शुभम (20) पुत्र सुरजीत गत रविवार की शाम को संदिग्ध हालत में गायब हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना बाबरी पुलिस को दी गई थी। सोमवार को शुभम का फांसी लगा शव खेत पर आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलने पर बाबरी पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा। साथ ही घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने तीन लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उधर पोस्टमार्टम के बाद शव का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों का दबी जुबान में कहना है कि युवक नशे का आदि था । कुछ दिन पूर्व जेल से रिहा होकर घर आया था। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है, इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में आरोप सिद्ध होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।