मुजफ्फरनगर। खतौली विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के चर्चित विधायक विक्रम सैनी ने एक नई शुरुआत बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए की है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंदर पांच मंडल अध्यक्षों को 5 नई मोटरसाइकिल हेलमेट के साथ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों व भारतीय जनता पार्टी कि नीतियों को लेकर प्रचार प्रसार करने के लिए उपहार स्वरूप दी है।

यह पांच मोटरसाइकिल उन्होंने अपने खुद के निजी खर्चों से दी हैं विधायक विक्रम सैनी ने बताया कि मैं एक किसान हूं और मैंने अपने गन्ने की पेमेंट से 5 मोटरसाइकिल खरीदी है और पांचों मोटरसाइकिल अपनी विधानसभा क्षेत्र के पांचो मंडल अध्यक्षों को भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए उपहार स्वरूप दी है जिससे वे लोग आसानी से खतौली विधान सभा क्षेत्र के हर गांव हर व्यक्ति तक पहुंचकर भाजपा के विकास कार्यों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर एक बार पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। मंडल अध्यक्षो को मोटरसाइकिल देने के बाद हरी झंडी दिखाकर उन्होंने क्वांल स्थित अपने गांव से क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।