मुजफ्फरनगर, जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से छेड़छाड़ कर दी। आरोपी पुलिस चौकी से फरार हो गया। क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर महिला के घर में दीवार फांद कर घुस गया। जिससे युवक ने महिला को अकेली देख महिला से छेड़छाड़ करते हुए महिला को इधर उधर की बातें कहने लगा। छेड़छाड़ करने पर महिला की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले आई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक फरार हो गया। सीओ शकील अहमद का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।