
कानपुर। कानपुर देहात के रूरा इलाके के एक गांव में शादी के तीन दिन बाद ही नवविवाहिता ने बच्ची को जन्म दिया है। मामले की जानकारी होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को अपनाने से इनकार कर दिया। परिजनों के पूछने पर नवविवाहिता ने एक युवक से संबंध होने की बात बताई।
परिजनों ने उस युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव के एक शख्स ने बताया कि उन्होंने बड़ी बेटी की शादी भोगनीपुर क्षेत्र में एक युवक के साथ की थी।
बेटी के दो बच्चे पैदा हुए। इसके कुछ दिन बाद बेटी की अचानक मौत हो गई। उसके बच्चों के देखभाल के लिए उन्होंने छोटी बेटी को बड़ी बेटी के बच्चों की देखभाल के लिए उसकी ससुराल भेजा था। इसी साल 15 मई को छोटी बेटी की शादी बड़ी बेटी के पति से कर दी थी।
18 मई को उसे चौथी पर विदा कराकर मायके ले आए थे। उसी दिन मायके में नवविवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया। इसका पता चलने पर ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
परिजनों के पूछने पर नव विवाहिता ने गांव के ही एक युवक से संबंध होने की बात कही। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मंजीत दयाल ने बताया कि नवविवाहिता के परिजनों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
धमाकेदार ख़बरें
