मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा पर नगर पालिका इस बार करीब 26.96 लाख रुपए खर्च करने जा रही है। शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर पालिका कांवड़ यात्रा मार्ग पर विभिन्न कार्य कराएगी। इसके लिए नगर पालिका ने 18 जून को होने जा रही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव बनाकर रखा है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिली तो एजेंडे में कांवड़ यात्रा को लेकर रखे गए सभी कार्य नगर पालिका प्राथमिकता पर पूर्ण कराएगी।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक को लेकर तैयार किए गए एजेंडे में विकास कार्यों से संबंधित कार्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव रखे गए है। इस एजेंडे में कांवड़ यात्रा को लेकर निर्माण विभाग और पथ प्रकाश विभाग के द्वारा भी काफी कार्य प्रस्ताव के रूप में रखे गए है। निर्माण विभाग के द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान शिव चौक पर करीब 95 हजार 840 रुपए से कांवड़ केंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
वहीं शिव चौक पर कंट्रोल रूम में 1 लाख 62 हजार 550 रुपए से खोया पाया केन्द्र स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम को शिव चौक पर स्थापित करने और कांवड़ मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ड्रोन की व्यवस्था पर करीब 2 लाख 31 हजार 280 रुपए खर्च किए जाएगे। शिव चौक पर करीब 2 लाख 4 हजार 435 रुपए से शिव चौक पर लोहे की हैवी बैरिकेडिंग का कार्य कराया जाएगा।
शिव चौक से सुजडू चुंगी तक डिवाईडर पर व लिंक गलियों पर करीब 1.50 लाख से बैरिकेडिंग का कार्य होगा। शिव चौक से हनुमान चौक होते हुए काली नदी के पुल तक गलियों व चौराहो पर बैरिकेटिंग व अस्थाई स्पीड ब्रेकर व अन्य कार्य पर 1 लाख 27 हजार रुपए खर्च होंगे।