मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव पचेंडा कलां के जंगल में मिले शव की पहचान के बाद पुलिस ने उसकी हत्या का भी खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से आला-ए-कत्ल भी बरामद कर दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव पचेंडा कलां के जंगल में हिमांशु के खेत में गत तीन नवंबर को अधेड़ का शव मिला था। तीन दिन बाद शव की पहचान मूल निवासी गांव भारसी थाना कांधला व हाल निवासी शांतिनगर परवेंद्र पंवार के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के बाद परवेंद्र के बेटे कार्तिक और उसके दोस्त आदर्श कॉलोनी निवासी निशांत को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में कार्तिक ने बताया कि परवेंद्र गाड़ी चलाता था और शुरू से ही नशे का आदी था। इसके चलते वह काफी समय से पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता आ रहा था। इससे परेशान होकर कार्तिक ने अपने दोस्त निशांत के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। कार्तिक ने पिता को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने के लिए कहा, तो वह इसके लिए तैयार हो गया। तीन नवंबर को कार्तिक और निशांत उसे कार में बैठाकर ले गए। जब कार पचेंडा कलां-चांदपुर रोड पर पहुंची तो जंगल में एक कुआं देख कर दोनों ने कार रोक ली। कार रुकते ही कार्तिक ने पिता परवेंद्र पंवार की गर्दन पर चाकू से वार किया। इसके बाद कार्तिक ने पिता के गले में पड़े गमछे से ही उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने शव के शरीर से कपड़े उतारकर शव को कुएं में डाल दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट दर्ज न कराने पर गहराया शक
गांव पचेंडा कलां के जंगल में तीन नवंबर को परवेंद्र पंवार का शव बरामद हुआ था। इसके तीन दिन बाद शव की शिनाख्त हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या किए जाने की भी पुष्टि हो गई। इसके बावजूद परिजनों ने मामले में किसी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते पुलिस का उन पर शक गहरा गया। यही कारण रहा कि पुलिस ने अपनी तरफ से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हत्यारोपी बेटे और उसके दोस्त तक पुलिस के हाथ जा पहुंचे, जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।