मुजफ्फरनगर : थाना नई मंडी क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही पर एसएसपी ने एक्शन किया है और मंडी कोतवाल को हटा दिया है ।
आपको बता दें कि थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में पिछले कुछ माह से चोर और नशेड़ी सक्रिय थे, लगातार चोरी की वारदातें कर रहे थे, जिससे मोहल्ले वासी परेशान थे और पुलिस से संपर्क कर रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न करने पर अब मोहल्ले वासियों ने खुद ही रात्रि गश्त करनी शुरू कर दी थी ।
मंगलवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे ।