मुजफ्फरनगर। पालिसी के नाम पर दो गुना रुपये दिलाने का झांसा देकर आरोपी दंपति ने महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी दंपति ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द कहते हुए अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। एसपी सिटी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शहर कोतवाली के शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी प्रीति ने बताया कि वह जिला अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मचारी है। आरोप है कि सीएमएस आफिस के पास ही एक एलआइसी एजेंट का आफिस है, जिसमें एलआइसी एजेंट, उनकी पत्नी के साथ कार्य करता है। 22 मार्च 2022 क एजेंट और उसकी पत्नी ने लालच दिया था कि 12 वर्ष की पालिसी कराने पर उसे दो गुना पैसे मिलेंगे। आरोपी दंपति के झांसा में आकर उसने एजेंट के खाते में एक लाख 15 हजार 150 रुपये जमा कराए थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह आरोपी दंपति से लगातार अपनी पालिसी दिलाने की मांग करती रही लेकिन उसे पालिसी नहीं दी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने दंपति के आफिस में बैठने वाले तीसरे साथी से पालिसी के बारे में पूछा तो उसने बताया, उनकी पालिसी नहीं हुई। पीड़िता ने आरोपियों से पैसे की मांग की तो उसके साथ गाली गलौज की गयी है। एसपी सिटी ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।