मुज़फ्फरनगर : बुढ़ाना के विद्युत निगम की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने एक्सईएन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।साथ ही पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी व अधिकारी किसानों, ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं। गलत बिल भेजकर ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।
भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों व अधिकारियों पर किसानों, ग्रामीणों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना स्थल पर भाकियू के जिला उपाध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों व किसानों के गलत बिल भेज रहे हैं। वहीं बिल ठीक करने के नाम पर उनका शोषण होता है।
बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। समस्या का समाधान कराने के लिए ग्रामीणों को एक्सईएन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। बिना पैसे कोई कार्य नहीं होता। धरने की सूचना मिलते ही एक्सईएन अशोक कुमार व एसडीओ नरेश कुमार व विकास वर्मा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। एक्सईएन ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बिल ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष संजीव पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर सहरावत, विकास त्यागी, तैमूर अली राणा, चरण सिंह, ठाकुर कुलदीप, इसरार, बीरसिंह, इमरान व पप्पन आदि मौजूद रहे।