मुजफ्फरनगर। युवाओं की नसों में सूखे नशे का जहर घोल रहे नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का जमकर चाबुक चल रहा है। 376 दिनों में पुलिस ने नशे के 452 सौदागरों को गिरफ्तार किया, जो पंजाब, हरियाणा और प्रदेश के दूसरे जिलों के रहने वाले थे। इनमें से कुछ शातिर सौदागर ढाबों की आढ़ में सूखे नशे की खेप को इधर से उधर कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवकों के भविष्य को लेकर काफी गंभीर हैं और युवकों को गुमराह कर उनकी जिंदगी खराब करने वाले नशा माफिया के प्रति उनका कड़ा रुख है।

मुख्यमंत्री के तेवरों को देखते हुए आला अधिकारी भी हर माह कानून व्यवस्था की समीक्षा में नशे के सौदागरों पर होने वाली कार्रवाई का इनपुट अधिकारियों से लेते रहते हैं। यही कारण है कि पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ जमकर चाबुक चल रहा है। इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर की आढ़ में नशीली गोलियों की सप्लाई करने वाले कई सफेदपोश लोगों को पुलिस जेल की हवा खिला चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने हरियाणा, हिमाचल व पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब भी बरामद की।

मेडिकल स्टोर संचालकों को भी पकड़ा
नशीली गोलियों की तस्करी में पुलिस ने पिता-पुत्र के अलावा मेडिकल स्टोर संचालकों को भी पकड़ा और संगठित हो कर नशे का कारोबार करने वाले माफिया पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई भी की। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि जिले के थानों में मादक पदार्थों की तस्करी के 50 मुकदमे दर्ज हुए और 82 आरोपित गिरफ्तार हुए। इसी तरह शराब की तस्करी के 345 मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने 370 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

केस एक: 17 जनवरी को नगर कोतवाली पुलिस ने 12 हजार नशे के स्पास्मो प्रो मैक्स प्लस कैप्सूल के साथ अय्यूब पुत्र याकूब व फरहान पुत्र अय्यूब निवासीगण मक्की नगर, नगर कोतवाली को पकड़ा।

केस दो: 18 फरवरी बुढ़ाना थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले सतनाम पुत्र बलजीत सिंह व गुरुसेवक पुत्र वीर सिंह निवासीगण मलीरा गांव, थाना सदर, जिला तरनतारण (पंजाब) को पकड़ा।

केस तीन: 24 जून को बुढ़ाना थाना पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ दो भाई शशांक व रजत दीक्षित निवासी मोहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली, जिला बरेली को गिरफ्तार किया। दोनों शामली में डिलीवरी देने जा रहे थे।

मादक पदार्थों की बरामदगी
54 हजार 200 नशीली गोलियां
21 हजार 600 किलो भांग
06 किलो चरस
277 किलो गांजा
1394 किलो स्मैक
18 हजार 930 किलो डोडा
15 हजार 647 लीटर शराब
620 लीटर लहन नष्ट किया

तीन कच्ची शराब बनाने की भट्टी ध्वस्त की

माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर संगठित होकर मादक पदार्थों का धंधा करने वाले बदमाशों की कमर तोड़ी जा रही है। इस संबंध में सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिरों के खिलाफ अभियान चलाते रहें। – अभिषेक सिंह, डीआईजी एवं एसएसपी।