मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर जनपद में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि वक्फ बोर्ड भूमाफियाओं का गिरोह है। दूसरों की जमीन कब्जाते हैं। हिंदुस्तान में वक्फ की कोई जमीन नहीं है।

कुंभ में मुस्लिमों का प्रवेश के सवाल पर कहा कि पहले मुस्लिमों को गंगा में डुबकी लगानी चाहिए। शिव की उपासना करें, इसके बाद कुंभ में स्टॉल से कोई परेशानी नहीं है।

शामली के किले पर कहा कि पूरे देश में आक्रांताओं ने किले कब्जाए थे। इस मामले की जांच होनी चाहिए। थानाभवन में रालोद विधायक ने किला कब्जाया है। सनातन कभी खत्म नहीं हो सका। अब मंदिर बाहर निकल रहे हैं।