देहरादून में रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले मुजफ्फरनगर शहर के उद्यमी हाजी रईस अहमद ने जोशीमठ में भू-धंसाव से परेशान लोगों की मदद के लिए उत्तराखंड रिलीफ फंड में 11 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने देहरादून में सहायता का चेक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को सौंपा।
खालापार निवासी रईस अहमद ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और सहायता राशि का चेक सौंपा। अहमद का कहना है कि परेशानी में लोगों की मदद करनी चाहिए, इसीलिए वह आगे आए हैं। ऐसी मुश्किल घड़ी में समाज के सभी लोगों को मिल जुलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। प्राकृति आपदा में बुरा वक्त किसी का भी आ सकता है। सभी लोग मदद करेंगे तो जोशीमठ के लोगों का सहयोग हो सकेगा। सरकार को भी आसानी हो जाएगी।